rashid khan – rashid khan wife – rashid khan ki patni kaun hai – rashid khan ki wife

Rashid Khan  को अफगानिस्तान के सफल खिलाड़ियों में उनका नाम लिया जाता है। Rashid Khan एक सफल ऑलराउंडर व कप्तान साबित हुए। आज हम जानेंगे rashid khan – rashid khan wife – rashid khan ki patni kaun hai – rashid khan ki wife के बारे में।

नाम ( Name ) राशिद खान ( Rashid Khan )
पिता का नाम ( Father ) हाजी खलील ( Hazi Khalil )
माता का नाम ( Mother ) ज्ञात नहीं।
उम्र ( Age ) 26 वर्ष।
जन्मतिथि ( Date Of Birth ) 20 सितम्बर 1998
जन्मस्थान ( Birth Place ) जलालाबाद, नांगरहार, अफगानिस्तान।
भाई ( Brother ) ज्ञात नहीं।
बहन ( Sister ) ज्ञात नहीं।
धर्म ( Religion ) मुस्लिम, इस्लाम ( Muslim, Islam )
शौक ( Fashion ) क्रिकेट खेलना।
राष्ट्रीयता ( Nationality ) अफगानिस्तान।
जर्सी नम्बर 19
वैवाहिक स्थिति ( Marital Status ) अविवाहित ( Unmarried )
कुल आय ( Net Worth ) 5 मिलियन डॉलर ( 41 करोड़ भारतीय रूपया )
लम्बाई ( Hieght ) 5 फिट 6 इंच।
वजन ( Weight ) 65 Kg

rashid khan

Rashid Khan ( राशिद खान)

राशिद खान का जन्म अफगानिस्तान के जलालाबाद नांगरहार में 20 सितम्बर 1998 को हुआ है। राशिद खान के पिता का नाम हाजी खलील ( Hazi Khalil ) है। राशिद खान को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक  था। राशिद जब तीन साल के थे, उस समय तालिबान और अमेरिका के बीच भयंकर युद्ध प्रारम्भ हो गया। जिसकी वजह से अफगानिस्तान के हर नागरिक के दिल में डर का माहौल पैदा हो गया। हर नागरिक पलायन होने को मजबूर हो गया। लोग अपने परिवार की जान बचाने के लिए पलायन कर रहे थे। इसी बीच राशिद खान के माता पिता ने पाकिस्तान के पेशावर में रेफ्यूजी कैंप में शरण ली।

इसे भी जाने: 

Virat Kohli का जीवन परिचय 

Suryakumar Yadav का जीवन परिचय

Rohit Sharma का जीवन परिचय 

Khan Sir का जीवन परिचय

rashid khan

Rashid Khan Career ( राशिद खान का करियर )

राशिद खान ने 18 अक्टूबर 2015 में अपने एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय मैच में डेब्यू किया। ये मैच ज़िम्बाम्बे के खिलाफ खेला जा रहा था। पुनः 26 अक्टूबर 2015 को ज़िम्बाम्बे के खिलाफ अपने T20 मैच में डेब्यू किया। तथा 14 जून 2018 को भारत के खिलाफ अपने टेस्ट मैच का डेब्यू किया था।

Rashid Khan ODI Career ( राशिद खान का एकदिवसीय करियर )

ODI  Batting Career ( एकदिवसीय बल्लेबाजी करियर )

राशिद खान ने 105 मैचों की 82 innings में बल्लेबाजी करते हुए 1262 गेंदों का सामना किया और 1322 रन बनाये। इनका Average 19.73 तथा Strike Rate 104.75 है। राशिद खान ने अब तक 112 चौके तथा 48 छक्के लगाए है। इनका सर्वाधिक स्कोर 60 रन है। अब तक राशिद खान ने एकदिवसीय मैचों में 5 अर्धशतक लगाए है।

ODI Bowling Career ( एकदिवसीय गेंदबाजी करियर )

राशिद खान ने 105 मैचों की 100 innings में 5405 गेंदे फेकी है 3797 रन दिए है, तथा इनका Economy Rate 4.21, Average 19.98 तथा Strike Rate 28.45 है। राशिद खान ने अब तक 190 विकेट लिए है तथा इनका Best Bowling Innings 7/18 है।

Rashid Khan Test Match Career – राशिद खान टेस्ट मैच करियर 

Test Match Batting Career ( टेस्ट मैच बल्लेबाजी करियर) 

राशिद खान ने 5 मैचों की 7 Innings में बल्लेबाजी करते हुए 133 गेंदों का सामना किया है 106 रन बनाये है। इनका Average 15.14 तथा Strike Rate 79.70 है। राशिद खान ने अब तक 11 चौके तथा 4 छक्के लगाए है। इनका सर्वाधिक स्कोर 51 रन है। राशिद खान ने टेस्ट मैचों में अब तक एक अर्धशतक लगाया है।

Test Match Bowling Career ( टेस्ट मैच गेंदबाजी करियर )

राशिद खान ने 5 मैचों की 9 Innings में 1534 गेंदे फेंकी है तथा 760 रन दिए है। इनका Economy Rate 2.97, Average 22.35 और Strike Rate 45.12 है। राशिद खान ने अब तक 34 विकेट लिए है तथा इनका Best Bowling Innings 7/137 है।

Rashid Khan T20 Career – राशिद खान T20 करियर 

T20 Batting Career ( T20 बल्लेबाजी करियर )

राशिद खान ने T20 की 93 मैचों की 56 Innings में बल्लेबाजी करते हुए 359 गेंदों का सामना किया और 460 रन बनाये है। इनका Average 13.94 तथा Strike Rate 128.13 है। राशिद खान ने अब तक 31 चौके और 28 छक्के लगाए है तथा 23 बार नॉट आउट रह चुके है। इनका सर्वाधिक स्कोर 48 रन है।

T20 Bowling Career ( T20 गेंदबाजी करियर )

राशिद खान ने 93 मैचों की 93 Innings  में 2120 गेंदे फेंकी है और 2149 रन दिए है। इनका Economy Rate 6.08, Average 14.14 तथा Strike Rate 13.95 है। राशिद खान ने अब तक कुल 152 विकेट हासिल किये है तथा इनका Best Bowling Innings 5/3 है।

Rashid Khan IPL Career – राशिद खान का आईपीएल करियर 

IPL Batting Career ( आईपीएल बल्लेबाजी करियर )

राशिद खान ने 121 मैचों की 60 Innings  में बल्लेबाजी करते हुए 337 गेंदों का सामना किया और 545 रन बनाये है। इनका Average 14.73 तथा Strike Rate 161.72 है। राशिद खान ने अब तक 39 चौके, 38 छक्के तथा एक अर्धशतक लगाया है। इनके आईपीएल का सर्वाधिक स्कोर 79 रन है।

IPL Bowling Career ( आईपीएल गेंदबाजी करियर )

राशिद खान ने आईपीएल की 121 मैचों की 121 Innings में 2859 गेंदे फेंकी है और 3252 रन दिए है। इनका Economy Rate 6.82, Average 21.83 तथा Strike Rate 19.19 है। राशिद खान ने अब तक कुल 149 विकेट लिए है तथा इनका Best Bowling Innings 4/24 है।

Rashid Khan Social Account 

1. Facebook ( फेसबुक )

राशिद खान के Facebook Account  पर 3.1 Million Followers है।

2. Instagram ( इंस्टाग्राम )

राशिद खान के Instagram Account पर 10.7M  Followers है।

3. Twitter ( ट्विटर )

राशिद खान के Twitter Account पर 2.1M Followers है।

Rashid Khan Car Colection 

  1. राशिद खान के पास Land Rover Vogue जैसी लक्जरी कार है जिसकी कीमत  भारतीय रुपये में करीब 2.80 करोड़ रुपये है
  2. राशिद खान के पास एक Toyota Fortuner भी है जिसकी कीमत भारतीय रूपये में करीब 35 लाख रूपये है।

Rashid Khan Awards  

  1. राशिद खान को वर्ष 2017 में असोसिएट क्रिकेट ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया था।
  2. वर्ष 2020 में राशिद खान को ICC मेन्स टी20 प्लेयर ऑफ़ द विकेट से नवाजा गया।

Rashid Khan Wife

सोशल मीडिया में राशिद खान की शादी को लेकर बहुत सी अफवाहे आती रहती है। राशिद खान ने अभीतक शादी नहीं की है। और न की उनकी कोई प्रेमिका है। इस अफवाह को राशिद खान ने खुद अपनी प्रतिक्रिया दी है।

FAQ:

प्रश्न: राशिद खान के पिता का क्या नाम है?

उत्तर: राशिद खान के पिता का नाम हाजी खलील है।

प्रश्न: राशिद खान का पूरा नाम क्या है?

उत्तर: राशिद खान का पूरा नाम राशिद खान अरमान है।

प्रश्न: राशिद खान के कितने भाई है?

उत्तर: राशिद खान के 10 भाई बहन है।

प्रश्न: अफगानिस्तान के सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है?

उत्तर: अफगानिस्तान के सबसे अमीर क्रिकेटर राशिद खान है। जिनकी कुल संपत्ति करीब 41 करोड़ भारतीय रुपये है।

प्रश्न: राशिद खान के पास कितनी संपत्ति है?

उत्तर: राशिद खान के पास 5 मिलियन डॉलर ( 41 करोड़ भारतीय रुपया ) है।

प्रश्न: राशिद खान कितने करोड़ में बिका?

उत्तर: राशिद खान को आईपीएल में गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ में ख़रीदा था।

Conclusion: ( निष्कर्ष )

प्रिय दर्शको हमने इस ब्लॉग में rashid khan – rashid khan wife – rashid khan ki patni kaun hai – rashid khan ki wife से जुड़े सभी जानकारी को आपके साथ साझा करने का प्रयास किया है। उम्मीद करता हु आप की ये जानकारी अच्छी लगी होगी। हम आप लोगो के लिए ऐसे ही सटीक और सच्ची जानकारी देते रहेंगे। अगर आप को इस ब्लॉग के बारे में कुछ सुझाव देना चाहते है तो कृपया हमें कमेंट कर सकते है। कृपया इस पोस्ट को शेयर करे।

 

Leave a Comment