Mohammed siraj net worth

आज हम जानेंगे ऐसे मैजिकल गेंदबाज के बारे में जिन्होंने कम समय में अपनी गेंदबाजी से लोगो के दिलो में अपनी जगह बना ली हम बात करने वाले है Mohammed Siraj तथा Mohammed siraj net worth के बारे

Mohammed Siraj का जीवन परिचय (Mohammed Siraj Biography)

नाम (Name) मोहम्मद सिराज
उपनाम (Nick Name) मिया भाई, मिया मैजिक
जन्म (Birth) 13 मार्च 1994
जन्म स्थान (Birth Place) हैदराबाद
उम्र (Age) 29 साल
पिता (Father) मोहम्मद गौस
माता (Mother) शबाना बेग़म
भाई (Brother) मोहम्मद इस्माइल
राष्ट्रीयता Nationality) भारतीय
स्कूल (School) सफा जूनियर कॉलेज
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification) 12 वी
धर्म (Religion) इस्लाम
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अविवाहित
सम्पत्ति (Income)
जाति (Caste)
भूमिका (Role) तेज गेंदबाजी करना
बल्लेबाज़ी (Batting) दाये हाथ के बल्लेबाज़
गेंद बाजी(Bowling) दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज
T-20 डेब्यू 4 नवम्बर 2017
ODI डेब्यू 15 जनवरी 2019
टेस्ट डेब्यू 26 दिसम्बर 2020
जर्सी नंबर #13
शौक (Hobby) गाने सुनना, गेम खेलना
कोच )Coach) कार्तिक उथप्पा
लम्बाई (Height) 5 फिट 10 इंच
भाषा (Language) हिंदी, ENGLISH
Mohammed siraj net worth
Mohammed siraj net worth

Mohammed Siraj  का जन्म 13 मार्च 1994 को हैदराबाद में हुआ, इनको बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बड़ा शौक था इनके पिता का नाम मोहम्मद गौस तथा माता का नाम शबाना बेग़म है इनके पिता ऑटो रिक्शा चालक का काम करते और माता जी घर का काम संभालती थी मोहम्मद सिराज के एक बड़े भाई भी है जिनका नाम मोहम्मद इस्माइल है जो एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम करते है

Mohammed siraj net worth
Mohammed siraj net worth

Mohammed Siraj Career ( मोहम्मद सिराज का करियर)

मोहम्मद सिराज के करियर की बात करे तो बहुत ही सराहनीय है मोहम्मद सिराज ने नवम्बर 2015 में हैदराबाद के लिए रणजी खेलना शुरू किया तथा 2 जनवरी 2016 को अपने टी20 मैच का डेब्यू शैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी से की

Mohammed Siraj Batting Career (मुहम्मद सिराज का बैटिंग कॅरिअर) 

  1. मोहम्मद सिराज की अगर बैटिंग करियर की बात की जाये तो 27 टेस्ट मैच खेले है जिसमे 36 परियों में 15 बार नॉट आउट रहते हुए 104 रन बनाये है इनका सर्वाधिक स्कोर 16 रन है
  2. ODI मैचों की बात करे तो मोहम्मद सिराज में अब तक 42 मैच खेले है जिनकी 15 परियो में 9 बार नॉट आउट रहते हुए 51 रन बनाये है तथा इनका सर्वाधिक स्कोर 9 रन है
  3. मुहम्मद सिराज ने अपने T20 करियर में 16 मैचों की 5 परिओ में तीन बार नॉट आउट रहते हुए कुल 14 रन बनाये तथा इनका सर्वाधिक स्कोर 7 रन है

मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा IPL मैच खेला है इन्होने 93 मैच की 25 परियो में 15 बार नॉट आउट रहते हुए 109 रन बनाये है तथा इनका सर्वाधिक स्कोर 14 रन है

Mohammed Siraj Bowling Career (मोहम्मद सिराज का गेंदबाजी करियर )

मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी से इतने कम समय में ओ कारनामा कर दिखाया है जो बहुत ही प्रसंसनीय है मोहम्मद सिराज की आईपीएल, ODI, T20 तथा टेस्ट क्रिकेट की गेंदबाजी की पूरी जानकारी इस प्रकार है

Mohammed Siraj Bowling Test Career (मोहम्मद सिराज की टेस्ट गेंदबाजी करियर)

मोहम्मद सिराज अपने टेस्ट करियर में 27 मैच की 50 पारियो में 3930 गेंदे इनके द्वारा फेका गया जिस पर कुल 2197 रन बने, मुहम्मद सिराज 29.69 की average और 53.11 की Strike Rate के साथ 74 विकेट हासिल किये, मुहम्मद सिराज के तीन ऐसे मैच है जिसमे उन्होंने पांच विकेट लिए है

Mohammed Siraj Bowling ODI Career ( मोहम्मद सिराज की ODI गेंदबाजी करियर)

मोहम्मद सिराज ने अपने एकदिवसीय मैच के 42 मैच की 41 पारियो में 1873 गेंदे डाली है, 23.0 की Average तथा 27.14 की Strike Rate से 1587 रन दिए है तथा 69 विकेट अपने नाम दर्ज किया है और एक बार एक मैच में पाँच विकेट लिए है

Mohammed Siraj Bowling T20 Career (मोहम्मद सिराज की T20 गेंदबाजी करियर )

मोहम्मद सिराज ने T20 में अब तक 16 मैचों की 16 पारियो में 348 गेंदे डाली है, 32.29 की Average तथा 24.86 की Strike Rate से 452 रन दिए है और 14 विकेट अपने नाम किया है

Mohammed Siraj Bowling IPL Career (मोहम्मद सिराज का आईपीएल गेंदबाजी करियर )

मुहम्मद सिराज ने आईपीएल में अब तक 93 मैचों की 93 पारियो में 1958 गेंदे डाली है 30.34 की  Average तथा 21.05 की Strike Rate से 2822 रन दिए है तथा 93 विकेट अपनी झोली में डाल दिया है

Mohammed siraj net worth

मोहम्मद सिराज की नेट वर्थ के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है

FAQ:

Q- मोहम्मद सिराज कौन से धर्म से है?

A- इस्लाम धर्म से

Q- मोहम्मद सिराज का भाई कौन है?

A- मोहम्मद इस्माइल

Q- मोहम्मद सिराज के पिता का क्या नाम है?

A- मोहम्मद सिराज के पिता का नाम मोहम्मद गौस है

इसे भी देखे 

Virat Kohli Biography 

Leave a Comment