Khan Sir

Khan Sir एक ऐसा नाम है जो हर गरीब से आमिर बच्चे की जुबान पर पहले आता है। शिक्षा को आसान शब्दों में बता पाना सिर्फ खान सर के लिए मुमकिन है। दोस्तों आज हम जानेंगे Khan Sir I Khan sir real name I Khan sir age I Khan sir net worth I खान सर की कमाई कितनी है ? के बारे में।

पूरा नाम (Full Name ) खान सर, अमित कुमार, फैसल खान।
पिता का नाम (Father Name ) बशीर खान।
माता का नाम (Mother Name ) ज्ञात नहीं।
उम्र (Age ) 30 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) B.Sc, M.Sc
जाति (Caste)  मुस्लिम (Muslim)
जन्मतिथि दिसम्बर 1993
जन्म स्थान गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
पेशा ( शिक्षक एव सामाजिक कार्यकर्ता।
विद्यालय (School) परमार मिशन स्कूल, भाटपार रानी।
निवास स्थान पटना, बिहार।
भाई (Brother) फैज़
धर्म मुस्लिम (Muslim)
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय (Indian)
लम्बाई 5 फिट 5 इंच।

Khan Sir (खान सर)

खान सर का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ है। खान सर के पिता भारतीय सेना में कार्यरत थे, जो अब रिटायर हो गए है तथा माता गृहणी है। खान सर का वास्तविक नाम फैजल खान है। खान सर के एक बड़े भाई भी है जो सेना में कमांडो के पद पर तैनात है। खान सर के अंदर देशभक्ति का जज्बा कूट कूट कर भरा है। खान सर हमेशा से यह चाहते थे की भारतीय सेना में रहकर देश की सेवा करू। इसी उद्देश्य को लेकर उन्होंने NDA की परीक्षा दी। लिखित परीक्षा में सरलता पूर्वक उत्तीर्ण हो गए पर शारीरिक परीक्षा में उन्हें सफलता नहीं मिली, जिससे उनका मनोबल टूट गया।

लोकप्रिय शिक्षक है खान सर 

खान सर के पढ़ाने का तरीका इतना अनोखा है की हर एक बच्चो के दिल में बसते है खान सर। Youtube पर सबसे ज्यादा सुर्खियों बटोरने वाले शिक्षकों में सबसे पहला नाम खान सर का आता है। खान सर की सफलता के पीछे उनकी लगन और कड़ी मेहनत है। सन 2019 में खान सर ने एक कोचिंग इंस्ट्यूट खोली पर सफल न हो सके। फिर उन्होंने यूट्यूब पर एक चैनल बनाया जिसको खान जीएस रिसर्च सेंटर (Khan Gs Research Centre) नाम दिया।

2020 में जब कोरोना काल था तब लोगो ने सबसे ज्यादा इंटरनेट का उपयोग किया। उस समय भारत सरकार ने विद्यालयों को पूरी तरह से बंद रखने का ऐलान किया था, उस समय खान सर को यूट्यूब पर एक नयी पहचान मिली। उनके पढ़ाने के अंदाज को लोगो ने खूब सराहा और वह से खान सर ने कहि भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज यूट्यूब पर खान सर के 23.5 मिलियन सब्सक्राइबर है।

Khan sir real name (खान सर का वास्तविक नाम क्या है?)

खान सर अपने नामो को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते है। खान सर का वास्तविक नाम फैजल खान है। बहुत से लोगो में आज भी मतभेद है की खान सर हिन्दू है या मुस्लिम, कुछ लोग इन्हे अमित सिंह के नाम से भी जानते है।

Khan sir net worth  (खान सर की कमाई कितनी है?)

खान सर की कमाई की बात करे तो खान सर अपने यूट्यूब चैनल की बदौलत मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक महीने में लगभग 15 लाख से 20 लाख रुपये कमाते है। खान सर की कुल नेट वर्थ की बात करे तो करीब 18 करोड़ रुपये है। कभी 90 रुपये के लिए मोहताज हुए खान सर आज करोडो के मालिक है।

Khan Sir Age 

खान सर का जन्म दिसम्बर 1993 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ है। इनकी उम्र करीब 30 वर्ष है।

Khan Sir Social Media Links 

हम आपको खान सर के सोशल मीडिया एकाउंट्स की जानकारी से अवगत करा रहे है।

Facebook ( फेसबुक )

फेसबुक पेज पर खान सर का अकाउंट Khan Sir Patna के नाम से है जिस पर 195K followers हो गए है।

Instagram ( इंस्टाग्राम )

इंस्टाग्राम पर खान सर का अकाउंट motivation _khan.sir के ननम से है। जिस पर करीब 263K followers हो गए है।

Youtube ( यूट्यूब )

Youtube पर खान सर का अकाउंट Khan Gs Research Centre के नाम से है। जिस पर करीब 23.5 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके है।

इसे भी पढ़े :

Virat Kohli का जीवन परिचय 

Rohit Sharma का जीवन परिचय 

Yashasvi Jaiswal  का जीवन परिचय 

AR Rahman के बारे में जानकारी 

FAQ:

Q: खान सर का वास्तविक नाम क्या है?

A: खान सर का वास्तविक नाम फैजल खान है।

Q: खान सर के Youtube पर कितने followers है?

A: खान सर के यूट्यूब पर 23.5 मिलियन।

Q: खान सर के पिता का क्या नाम है?

A: खान सर के पिता का नाम बशीर खान है।

Q: खान सर का धर्म क्या है?

A: खान सर का धर्म मुस्लिम है पर कुछ लोग उन्हें हिन्दू बताते है।

Q: खान सर की मंथली कमाई कितनी है?

A: खान सर की मंथली कमाई 15 से 20 लाख रुपये है।

 

Leave a Comment