Hardik Pandya | हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय | Hardik Pandya का जीवन, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड तथा नेटवर्थ के बारे में रोचक जानकारी।

Hardik Pandya भारतीय क्रिकेट के एक चमकते हुए खिलाडी है। जिन्हे अपनी टीम को जीत दिलाने का हर हुनर आता है। भारतीय क्रिकेट में इन्हे आक्रामक आलराउंडर के रूप में जाना जाता है। इस ब्लॉग में हम जानेंगे Hardik Pandya | हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय | Hardik Pandya का जीवन, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड तथा नेटवर्थ के बारे में रोचक जानकारी। को विस्तार से।

Hardik Pandya | हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय

Hardik Pandya | हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय | Hardik Pandya का जीवन, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड तथा नेटवर्थ के बारे में रोचक जानकारी।

हार्दिक पंड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को अहमदाबाद गुजरात में हुआ है। इनके पिता का नाम हिमांशु पंड्या तथा माता का नाम श्रीमती नलिनी पंड्या है। इनके एक बड़े भाई भी है जिनका नाम क्रुणाल पंड्या है। जो एक भारतीय क्रिकेटर है। 31 मई 2020 को हार्दिक पंड्या की शादी नताशा स्टेनकोविक ( Natasha Stankovic ) के साथ हो गयी पर कुछ पारिवारिक कारणों के चलते 18 जुलाई 2024 को महज 4 साल में ही इन दोनों का तलाक हो गया। इनका एक बेटा भी है जिसका नाम अगस्त्य पंड्या है।

पूरा नाम ( Full Name ) हार्दिक हिमांशु पंड्या।
उपनाम ( Nick Neme ) कुंगफू पंड्या।
उम्र ( Age ) 32 वर्ष।
जन्मतिथि ( Date Of Birth ) 11 अक्टूबर 1993
जन्मस्थान ( Birth Of Place ) अहमदाबाद, गुजरात।
पिता का नाम ( Father Name ) श्री हिमांशु पंड्या।
माता का नाम ( Mother Name ) श्रीमती नलिनी पंड्या।
भाई का नाम ( Brother Name ) क्रुणाल पंड्या।
वैवाहिक स्थिति ( Marital Status ) विवाहित।
पत्नी का नाम ( Wife Name ) नताशा स्टेनकोविक ( Natasha Stankovic )
शादी की तारीख ( Wedding Date ) 31 मई 2020
बेटे का नाम Name Of Sons ) अगस्त्य पंड्या।
नागरिकता ( Nationality ) भारतीय
राशि ( Zodiac ) तुला राशि।
जाति ( Caste ) ब्राह्मण।
धर्म ( Religion ) हिन्दू धर्म ( सनातन )
शैक्षणिक योग्यता ( Education Qualification ) 9th तक।
स्कूल ( School ) एम. के हाई स्कूल बड़ौदा, गुजरात।
कॉलेज ( College ) ज्ञात नहीं।
कोच ( Coach ) सनथ कुमार, अजय पवार।
बल्लेबाजी ( Batting ) दायें हाथ से बल्लेबाजी।
गेंदबाजी ( Bowling ) दाये हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी।
जर्सी नंबर ( Jersey Number ) 33 नंबर।
टेस्ट मैच डेब्यू ( Test Match Debut ) 26 जुलाई 2017
टी20 मैच डेब्यू ( T20 Match Debut ) 26 जनवरी 2016
ODI मैच डेब्यू ( ODI Match Debut ) 16 अक्टूबर 2016
आईपीएल मैच डेब्यू ( IPL Match Debut ) 19 अप्रैल 2015
वर्तमान आईपीएल टीम ( Current IPL Team ) Mumbai Indians
पसंदीदा क्रिकेटर ( Favorite Cricketer ) सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, हरभजन सिंह।
कुल आय ( Networth ) 91 करोड़ भारतीय रुपये।

 

Hardik Pandya Career ( हार्दिक पंड्या का करियर )

Hardik Pandya | हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय | Hardik Pandya का जीवन, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड तथा नेटवर्थ के बारे में रोचक जानकारी।

हार्दिक पंड्या ने अपने करियर की आरम्भ बड़ौदा क्रिकेट टीम के साथ वर्ष 2013 से की। वर्ष 2013 में बड़ौदा को सैयद मुस्ताख़ अली ट्रॉफी विजयी बनाने ने हार्दिक पंड्या बहुत बड़ा योगदान रहा। उन्होंने इस मैच में लाजबाब प्रदर्शन करते हुए मात्र 11 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये थे। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने 8 नवम्बर 2014 को विजय हजारे ट्रॉफी में अपने List A क्रिकेट की शुरुआत की। इस मैच में उनका प्रदर्शन काबिलेतारीफ था। इसमें उन्होंने 69 रन की पारी खेली जिसमे 6 चौके तथा 2 छक्के लगाए थे।

Hardik Pandya Test Match Career ( हार्दिक पंड्या का टेस्ट मैच करियर )

हार्दिक पंड्या ने अपना टेस्ट मैच डेब्यू 26 जुलाई 2017 को श्रीलंका के खिलाफ Galle International Stadium से की। इस मैच में हार्दिक पंड्या ने 49 गेंदों का सामना किया था और 50 रन बनाये थे। जिसमे 5 चौके तथा 3 छक्के लगाए थे। तथा गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट भी अपने नाम कर ली थी।

Hardik Pandya Test Match Batting Career ( हार्दिक पंड्या का टेस्ट मैच बल्लेबाजी करियर )

हार्दिक पंड्या ने अपने टेस्ट करियर में 11 मैचों की 18 Innings में बल्लेबाजी करते हुए 720 गेंदों का सामना किया और 532 रन बनाये। इनका सर्वाधिक स्कोर 108 रन है। हार्दिक पंड्या का Average 31.29 तथा Strike Rate 73.89 है। इन्होने अपने टेस्ट करियर में अब तक 68 चौके, 12 छक्के, 4 अर्धशतक तथा एक शतक लगाए है।

Match  Innings  Ball  Run  HS  Average  4s  6s  50  100 
11 18 720 532 108 31.29 68 12 4 1

 

Hardik Pandya Test Match Bowling Career ( हार्दिक पंड्या का टेस्ट मैच गेंदबाजी करियर )

हार्दिक पंड्या ने अपने टेस्ट करियर में 11 मैचों की 19 Innings में गेंदबाजी करते हुए 937 गेंदे फेंकी है तथा 528 रन दिए है। इनका Average 31.06, Economy 3.38, Strike Rate 55.12 तथा Best Bowling In Match (BBM) 6/50 है। हार्दिक पंड्या ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 17 विकेट अपने नाम कर चुके है।

Match  Innings  Ball  Run  Wicket  Average  Economy  SR  BBM  5w 
11 19 937 528 17 31.06 3.38 55.12 6/50 1

 

Hardik Pandya ODI Career ( हार्दिक पंड्या का एकदिवसीय करियर )

हार्दिक पंड्या ने अपने ODI करियर की शुरुआत 16 अक्टूबर 2016 को Himachal Pradesh Cricket Association Stadium से New Zealand के खिलाफ की। इस मैच में हार्दिक पंड्या ने 7 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया था।

Hardik Pandya ODI Batting Career ( हार्दिक पंड्या का एकदिवसीय बल्लेबाजी करियर )

हार्दिक पंड्या ने अपने ODI करियर में 94 मैचों की 68 Innings में बल्लेबाजी करते हुए 1717 गेंदों का सामना किया और 1904 रन बनाये। इनका सर्वाधिक स्कोर 92 रन है। हार्दिक पंड्या का Average 32.83 तथा Strike Rate 110.90 है। हार्दिक पंड्या ने ODI करियर में अब तक 141 चौके, 76 छक्के तथा 11 अर्धशतक लगाए है।

Match  Innings  Ball  Run  HS  Average  SR  4s  6s  50 
94 68 1717 1904 92 32.83 110.90 141 76 11

 

Hardik Pandya ODI Bowling Career ( हार्दिक पंड्या का एकदिवशीय गेंदबाजी करियर )

हार्दिक पंड्या ने अपने ODI करियर में 94 मैचों की 88 Innings में गेंदबाजी करते हुए 3460 गेंदे फेंकी है तथा 3231 रन दिए है। इनका Average 35.51, Economy Rate 5.60, Strike Rate 38.02 तथा Best Bowling In Match (BBM) 4/24 है। हार्दिक पंड्या ने अपने ODI करियर में अब तक 91 विकेट अपने नाम किया है।

Match  Innings  Ball  Run  Wicket  Average  Economy  SR  BBM  5w 
94 88 3460 3231 91 35.51 5.60 38.02 4/24 0

 

Hardik Pandya T20 Match Career ( हार्दिक पंड्या का टी20 करियर )

हार्दिक पंड्या ने अपने टी20 करियर की शुरुआत 26 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Adelaide Oval से की। इस मैच में हार्दिक पंड्या ने 3 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया था।

Hardik Pandya T20 Batting Career ( हार्दिक पंड्या का टी20 बल्लेबाजी करियर )

हार्दिक पंड्या ने अपने टी20 करियर में 114 मैचों की 90 Innings में बल्लेबाजी करते हुए 1279 गेंदों का सामना किया और 1812 रन बनाये। इनके टी20 का सर्वाधिक स्कोर 71 रन है। हार्दिक पंड्या का Average 27.88 तथा Strike Rate 141.68 है। हार्दिक पंड्या ने अपने टी20 करियर में अब तक 135 चौके, 95 छक्के तथा 5 अर्धशतक लगाए है।

Match  Innings  Ball  Run  HS  Average  SR  4s  6s  50 
114 90 1279 1812 71 27.88 141.68 135 95 5

 

Hardik Pandya T20 Bowling Career ( हार्दिक पंड्या का टी20 गेंदबाजी करियर )

हार्दिक पंड्या ने अपने टी20 करियर में 114 मैचों की 102 Innings में गेंदबाजी करते हुए 1817 गेंदे फेंकी है तथा 2485 रन दिए है। इनका Average 26.44, Economy Rate 8.21, Strike Rate 19.33 तथा Best Bowling In Match (BBM) 4/16 है। हार्दिक पंड्या ने अपने टी20 करियर में अब तक 94 विकेट अपने नाम किया है।

Match  Innings  Ball  Run  Wicket  Average  Economy  SR  BBM  5w 
114 102 1817 2485 94 26.44 8.21 19.33 4/16 0

 

Hardik Pandya IPL Match Career ( हार्दिक पंड्या का आईपीएल करियर )

हार्दिक पंड्या ने अपने आईपीएल मैच की शुरुआत 19 अप्रैल 2015 को Royal Challengers Bangaluru के खिलाफ M.Chinnaswamy Stadium से की। इस मैच में हार्दिक पंड्या ने बल्लेबाजी करते हुए 6 गेंदों का सामना किया और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 16 रन बनाये। तथा गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 37 रन दिए थे।

Hardik Pandya IPL Batting Career ( हार्दिक पंड्या का आईपीएल बल्लेबाजी करियर )

हार्दिक पंड्या ने अपने आईपीएल करियर में 137 मैचों की 128 Innings में बल्लेबाजी करते हुए 1734 गेंदों का सामना किया है। और 2525 रन बनाये है। इनका आईपीएल का सर्वाधिक स्कोर 91 रन है। हार्दिक पंड्या का Average 28.69 तथा Strike Rate 145.62 है। हार्दिक पंड्या ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 189 चौके, 136 छक्के तथा 10 अर्धशतक लगाए है।

Match  Innings  Ball  Run  HS  Average  SR  4s  6s  50 
137 128 1734 2525 91 28.69 145.62 189 136 10

 

Hardik Pandya IPL Bowling Career (हार्दिक पंड्या आईपीएल गेंदबाजी करियर)

हार्दिक पंड्या ने अपने आईपीएल करियर में 137 मैचों की 93 Innings में गेंदबाजी करते हुए 1418 गेंदे फेंकी है। तथा 2150 रन दिए है। इनका Average 33.59, Economy Rate 9.10, Strike Rate 22.16 तथा Best Bowling In Match (BBM) 3/17 है। हार्दिक पंड्या ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 64 विकेट अपने नाम किया है।

Match  Innings  Ball  Run  Wicket  Average  Economy  SR  BBM  5w 
137 93 1418 2150 64 33.59 9.10 22.16 3/17 0

 

Hardik Pandya Social Accounts 

हार्दिक पंड्या सोशल मीडिया पर काफी समय व्यतीत करते है। इनके सोशल अकाउंट पर लाखो की संख्या में प्रशंसक है।

  1. हार्दिक पंड्या के Facebook Account पर 12 मिलियन फॉलोवर्स हो गए है।
  2. हार्दिक पंड्या के Instagram Account पर 39.3 मिलियन फॉलोवर्स हो गए है।
  3. हार्दिक पंड्या के Twitter Account पर 10.6 मिलियन फॉलोवर्स हो गए है।
Facebook Account Click Here ⇐
Instagram Account Click Here ⇐
Twitter Account Click Here ⇐

 

Hardik Pandya Wife ( हार्दिक पंड्या की पत्नी )

Hardik Pandya | हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय | Hardik Pandya का जीवन, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड तथा नेटवर्थ के बारे में रोचक जानकारी।

हार्दिक पंड्या की पत्नी का नाम नताशा स्टेनकोविक है। इनका जन्म पोज़रेवाक, सर्बिआ, यूरोप ( Pozarevac, Serbia, Europe ) में हुआ है। नताशा स्टेनकोविक के पिता का नाम गोरान स्टेनकोविक ( Goran Stankovic ) तथा माता का नाम राडमिला स्टेनकोविक ( Radmila Stankovic ) है। इनके एक भाई भी है जिनका नाम नेनाद स्टेनकोविक ( Nenad Stankovic ) है।  नताशा स्टेनकोविक की शादी 31 मई 2020 को भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या से हुयी थी। इन दोनों के एक बेटा भी है जिसका नाम अगस्त्य पंड्या है। 4 साल एक साथ रहने के बाद 18 जुलाई 2024 को दोनों  ने तलाक ले लिया।

पूरा नाम ( Full Name ) नताशा स्टेनकोविक ( Natasha Stankovic )
उम्र ( Age ) 33 वर्ष।
जन्मतिथि ( Date Of Birth ) 4 मार्च 1992
जन्मस्थान ( Birth Of Place ) पोज़रेवाक, सर्बिआ, यूरोप ( Pozarevac, Serbia, Europe )
पिता का नाम ( Father Name ) गोरान स्टेनकोविक ( Goran Stankovic )
माता का नाम ( Mother Name ) राडमिला स्टेनकोविक ( Radmila Stankovic )
भाई का नाम ( Brother Name ) नेनाद स्टेनकोविक ( Nenad Stankovic )
वैवाहिक स्थिति ( Marital Status ) वैवाहिक।
पति का नाम ( Husband Name ) हार्दिक पंड्या ( भारतीय क्रिकेटर )
शादी की तारीख ( Wedding Date ) 31 मई 2020
बेटे का नाम ( Name Of Sons ) अगस्त्य पंड्या।
शैक्षणिक योग्यता ( Education Qualification ) स्नातक।
स्कूल ( School ) Ballet High School, Navi Sad, Serbia
कॉलेज ( College ) University Of Arts In Belgrade, Serbia
नागरिकता ( Nationality ) सर्बियन (Serbian )
धर्म ( Religion ) Christianity
मातृभाषा ( Mother Tongue ) सर्बियन ( Serbian )
राशि ( Zodiac ) मीन राशि ( Pisces )
शौक ( Hobbies ) किताबे पढ़ना, यात्रा करना।
कुल आय ( Networth ) 20 Cr

 

Natasha Stankovic Social Accounts

  1. Natasha Stankovic के Facebook Account पर 5.10 मिलियन फॉलोवर्स हो गए है।
  2. Natasha Stankovic के Instagram Account पर 4.30 मिलियन फॉलोवर्स हो चुके है।
  3. Natasha Stankovic के Twitter Account पर 35.3K फॉलोवर्स हो गए है।
  4. Natasha Stankovic के Youtube Account पर 424K सब्सक्राइबर्स हो गए है।
Facebook Click Here ⇐
Instagram Click Here ⇐
Twitter Click Here ⇐
Youtube Click Here ⇐

 

Hardik Pandya All IPL Salary

हार्दिक पंड्या ने वर्ष 2015 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की वर्ष 2015-21 तक मुंबई इंडियंस टीम में शामिल रहे। वर्ष 2022-23 में गुजरात ने अपनी टीम में जगह दी। पुनः वर्ष 2024 से ये मुंबई इंडियंस के लिए खेलने लगे।

IPL Seasons  Teams  Salary 
2015 Mumbai Indians 10.0 लाख रुपये
2016 Mumbai Indians 10.0 लाख रुपये
2017 Mumbai Indians 10.0 लाख रुपये
2018 Mumbai Indians 11.00 करोड़ रुपये
2019 Mumbai Indians 11.00 करोड़ रुपये
2020 Mumbai Indians 11.00 करोड़ रुपये
2021 Mumbai Indians 11.00 करोड़ रुपये
2022 Gujarat Titans 15.00 करोड़ रुपये
2023 Gujarat Titans 15.00 करोड़ रुपये
2024 Mumbai Indians 15.00 करोड़ रुपये
2025 Mumbai Indians 16.35 करोड़ रुपये

 

इनके बारे में भी जाने:

अभिषेक शर्मा का जीवन परिचय

तिलक वर्मा का जीवन परिचय 

वरुण चक्रवर्ती का जीवन परिचय 

श्रेयस अय्यर का जीवन परिचय 

रजत पाटीदार का जीवन परिचय 

Hardik Pandya Awards ( हार्दिक पंड्या के अवार्ड्स )

Hardik Pandya | हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय | Hardik Pandya का जीवन, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड तथा नेटवर्थ के बारे में रोचक जानकारी।

  • वर्ष 2016 में हार्दिक पंड्या को विजडन इंडिया द्वारा क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • वर्ष 2018 में हार्दिक पंड्या को CEAT International T20 Player Of The Year से नवाजा गया।
  • वर्ष 2019 में हार्दिक पंड्या को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • वर्ष 2021 में हार्दिक पंड्या को ICC Cricketer Of The Year से सम्मानित किया गया।

Hardik Pandya Brand Endorsements | हार्दिक पंड्या ब्रांड एंडोर्समेंट्स लिस्ट

  • Dream11
  • Boat
  • Oppo
  • Monster Energy
  • Hala Play
  • Gulf Oil
  • Star Sports
  • Gillette
  • Zaggle
  • Sin Denim

Hardik Pandya Car Collection

हार्दिक पंड्या के पास बहुत ही महँगी तथा लक्जरी कारे है।

Car Model  Price 
Toyota Etios ₹6.11 लाख।
Jeep Compass ₹20.99 लाख।
Audi  A6 ₹60.59 लाख।
Porsche Cayenne ₹1.19 करोड़।
Mercedes-Amg G63 ₹2.28 करोड़।
Range Rover Vogue ₹2.39 करोड़।
Lamborghini Huracan EVO ₹3.54 करोड़।
Rolis Royce ₹6.22 करोड़।

 

FAQ:

Question: हार्दिक पंड्या का जन्म कब हुआ है?

Ans: हार्दिक पंड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को अहमदाबाद गुजरात में हुआ है।

Question: हार्दिक पंड्या किस जाति के है?

Ans: हार्दिक पंड्या ब्राह्मण जाति के है।

Question: हार्दिक पंड्या की जाति क्या है?

Ans: ब्राह्मण।

Question: हार्दिक पंड्या के पिता का क्या नाम है?

Ans: हार्दिक पंड्या के पिता का नाम हिमांशु पंड्या है।

Question: हार्दिक पंड्या की माता का क्या नाम है?

Ans: हार्दिक पंड्या की माता का नाम नलिनी पंड्या है।

Question: हार्दिक पंड्या की पत्नी का क्या नाम है?

Ans: हार्दिक पंड्या की पत्नी का नाम नताशा स्टेनकोविक है।

Question: हार्दिक पंड्या का तलाक कब हुआ?

Ans: हार्दिक पंड्या का तलाक 18 जुलाई 2024 को हुआ है।

Question: हार्दिक पंड्या के बेटे का क्या नाम है?

Ans: हार्दिक पंड्या के बेटे का नाम अगस्त्य पंड्या है।

Question: हार्दिक पंड्या की वर्तमान आईपीएल टीम कौन सी है?

Ans: हार्दिक पंड्या की वर्त्तमान आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस है।

Question: हार्दिक पंड्या की कुल आय कितनी है?

Ans: हार्दिक पंड्या की कुल आय 91 करोड़ भारतीय रुपये है।

Leave a Comment