दोस्तों आज हम जानेंगे भारत के रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली के बारे में इस ब्लॉग में हम जानेंगे विराट कोहली का परिचय, करिअर, ODI करियर, IPL करियर, टी-20 अंतराष्ट्रीय, TEST MATCH करियर, तथा Virat Kohli Net Worth औरVirat Kohli Net Worth In Rupees से जुडी पूरी जानकारी की step by step.

विराट कोहली जीवन परिचय (Virat Kohli Biography)
भारत के प्रसिद्ध क्रिकेटर विराट कोहली का जन्म नवम्बर सन 1988 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था इनके पिता प्रेम कोहली एक वकील तथा माता सरोज कोहली housewife है विराट कोहली के भाई का नाम विकास कोहली तथा बहन का नाम भावना कोहली है इनकी शुरूआती शिक्षा विशाल भारती पब्लिक स्कूल दिल्ली में हुयी बचपन से ही इन्हे क्रिकेट में बहुत रूचि थी मात्र नौ साल की उम्र में क्रिकेट क्लब में दाखिला लिया तथा दिल्ली क्रिकेट अकादमी में राजकुमार शर्मा से क्रिकेट की शिक्षा ली

विराट कोहली की शादी 11 दिसम्बर 2017 को इटली में हुयी इनकी पत्नी का नाम अनुष्का शर्मा है जो बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री है इनकी मुलाकात एक शैम्पू विज्ञापन के दौरान हुयी और वही से इन दोनों के बीच प्यार का सिलसिला शुरू हुआ 11 जनवरी साल 2021 में इनके घर एक बेटी का जन्म हुआ जिसका नाम वामिका कोहली है तीन साल बाद इनके घर फिर खुशियों ने दस्तक दी और 15 फ़रवरी 2024 को एक प्यारे से बेटे ने जन्म लिया जिसका नाम अकाय है
विराट कोहली का करियर (Virat Kohli Career)
विराट कोहली का नाम दुनिया के बड़े क्रिकेटरों में गिना जाता है ये मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने के लिए आते है तथा राइट आर्म्स के बॉलर भी है सन 2002 में इन्होने अंडर फिफ्टीन में जगह बनायीं और 2004 में अंडर सेवेनटीन में इनका चयन हो गया अपने खेल में लगातार सुधार लाने की वजह से सन 2008 में अंडर नाइनटीन में अपनी जगह पक्की की
विराट कोहली का पहला अंडर नाइनटीन विश्वकप मलेशिया में हुआ जहा टीम इंडिया विजयी हुयी यहाँ दे शुरू हुयी इनकी सफलता की कहानी
विराट कोहली का रणजी करियर
विराट कोहली ने 18 फरवरी 2006 को दिल्ली के ख़िलाफ़ रणजी में अपना पहला डेब्यू मैच खेला, विराट ने दिल्ली से खेलते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना डेब्यू 23 नवम्बर 2006 को किया 2008 में मलेशिया में चल रहे अंडर 19 Worldcup बतौर कप्तान अपनी टीम को जिताया
विराट कोहली का ODI करियर
विराट कोहली अपने ODI करियर में 292 मैच खेल चुके है जिसमे 280 मैचों में बैटिंग हुए 14797 गेंदों पर 13848 रन बनाये है इनका सर्वाधिक स्कोर 183 रन है इनके Average की बात करे तो 58.68 तथा Strike Rate 93.59 है विराट कोहली अपने ODI करियर में 1294 चौके तथा 152 छक्के लगाए है विराट कोहली ने अब तक 50 शतक और 72 अर्धशतक लगाए है तथा अपने पुरे ODI में 44 बार नॉट आउट रह चुके है विराट कोहली ने ODI में गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किया है
विराट कोहली टेस्ट मैच करियर
विराट कोहली ने अपने टेस्ट कॅरियर में 113 मैच खेले और 191 पारियो में बैटिंग करते हुए 15924 गेंदों पर 8848 रन बनाये इनका सर्वाधिक टेस्ट स्कोर 254 रन है इनके Average की बात करे तो 49.16 तथा Strike Rate 55.56 है विराट कोहली अपने टेस्ट करियर में 991 चौके और 26 छक्के लगाए है विराट कोहली अब तक 30 अर्धशतक तथा 29 शतक लगा चुके है विराट ने अब तक सात बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है तथा 11 बार notout रह चुके है
विराट कोहली का T20 करियर
विराट कोहली ने अपने T20 करियर में 117 मैच खेले है, तथा 109 Innings में बैटिंग करते हुए 2922 गेंदों का सामना किया और 4037 रन बनाये, इनका टी20 का सर्वाधिक स्कोर 122 रन है इनके Average की बात करे तो 51.76 तथा Strike Rate 138.16 है, विराट ने टी20 करियर में 361 चौके तथा 117 छक्के लगाए है, कोहली अपने t20 में 31 बार Notout रह चुके है तथा गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट भी अपने नाम किया है
विराट कोहली का IPL करियर
विराट ने अपने IPL करियर में 237 मैच खेले है और 229 Innings बैटिंग करते हुए 5586 गेंदों का सामना किया और 7263 रन बनाये IPL में इनका सर्वाधिक स्कोर 113 रन है, इनका Average 37.25 तथा Strike Rate 130.02 है विराट कोहली ने IPL में 643 चौके और 234 छक्के लगाए तथा 34 बार Notout रह चुके है और 4 विकेट भी अपने नाम कर लिया है
Virat Kohli Net Worth – Virat Kohli Net Worth In Rupees
एक रिपोर्ट के अनुसार Virat Kohli Net Worth – Virat Kohli Net Worth In Rupees कुल आय 127 मिलियन डॉलर है भारतीय रुपये में इनकी कुल संपत्ति करीब 1046 करोड़ रुपये है विराट कोहली को BCCI की तरफ से सालाना 7-8 करोड़ रुपये मिलते है ये विज्ञापनों के द्वारा भी करोड़ो रुपये कमाते है
Virat Kohli Car Collection
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के पास कई कारे है:
- Land Rover Vogue इस कार की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है
- Bentley Flying Spur जिसकी कीमत मार्किट में लगभग 1.8 करोड़ है
- Oudi RS5 जिसकी कीमत वर्तमान में 1.2 करोड़ के आस पास है
- Bentley Continental GT यह कार विराट कोहली की सबसे पसंदीदा कारो में से है जिसकी कीमत करीब 4.2 करोड़ है
- इनके पास 70 लाख की कार भी है
Brand Ambassador List
विराट कोहली क्रिकेट खेलने साथ-साथ कई कंपनी के ब्रांड अम्बेस्डर भी है जैसे:
- PUMA
- TISSOT
- ROYAL CHALLANGERS ALCOHOL
- AMERICAN TOURISTER
- MRF TYRE
- UBER INDIA
- PHILIPS INDIA
- MANYAVAR
Virat Kohli Awards
विराट कोहली ने बहुत काम समय में अपना और अपने देश का नाम बुलंदीओ पर पहुंचाया है जिसके लिए इन्हे कई पुरस्कार से सम्मानित किया गया जो इस प्रकार है:
- विराट कोहली को सन 2012 में People choice for favorite cricketer के अवार्ड से नवाजा गया
- 2013 में Arjun Award For Cricketer अवार्ड से सम्मानित किया गया
- 2017 में पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया
FAQ:
Q: विराट कोहली के वर्ल्ड कप में कितने शतक है ?
A: विराट कोहली के पुरे वर्ल्डकप में कुल 7 शतक है
Q: विराट का नंबर 18 क्यों है?
A: विराट कोहली क्रिकेट खेलते समय 18 नंबर की जर्सी पहनते है
Q: विराट कोहली के पिता का क्या नाम है?
A: प्रेम कोहली
इसे भी जाने
Conclusion:
दोस्तों हमारा उद्देश्य है की आप लोगो को सही और सटीक जानकारी उपलब्ध करना जो हम बखूबी करते है हमें उम्मीद है आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी आप हमें अपना प्यार और योगदान हमें देते रहे ताकि हु हम आपको और अच्छी जानकारी उपलब्ध करा सके
7 thoughts on “Virat Kohli Net Worth – Virat Kohli Net Worth In Rupees”