AR Rahman Songs – Surah Ar Rahman

हेलो दोस्तों आप सभी का sebsiblenewz ब्लॉग में आपका स्वागत है इस ब्लॉग में AR Rahman Songs – Surah Ar Rahman के बारे में बिस्तार से जानेंगे तथा उनसे जुडी हर एक जानकारी के बारे step by step जानेंगे

मै आपको AR Rahman के बारे मे बताऊंगा की उन्होंने अपने जीवन में इतनी सफलता कैसे हासिल की तथा AR Rahman Songs के बारे में

AR Rahman Songs - Surah Ar Rahman
AR Rahman Songs – Surah Ar Rahman

AR Rahman Biography (AR Rahman का जीवन परिचय)

90 के दशक में अपनी संगीत से लोगो के दिलो पे राज करने वाले ए आर रहमान का जन्म 6 जनवरी 1967 को तमिलनाडु में हुआ था इनका बचपन का नाम ए एस दिलीप कुमार था ये बचपन से ही संगीत में अपनी रूचि रखते थे AR Rahman का पूरा नाम अल्लाह रक्खा रहमान है | इनके पिता जी लम्बे समय से एक गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के कारण उनकी मौत हो गयी पिता का साया उठाने के बाद इनके परिवार की हालत बहुत ख़राब हो हो गयी तथा बहन भी बीमारी से पीड़ित हो गयी तब इन्होने पुरे परिवार को लेकर एक मुस्लिम पीर बाबा के पास गए जहा से परिवार में कुछ सुधर होना सुरु हो गया इसके बाद इन्होने धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम धर्म अपना लिया 

इनके पिता का नाम आर. के. शेखर तथा माता का नाम करीमा बेगम है साल 1995 में इनकी शादी सायरा बानो से हो गयी इनके तीन बच्चे हुए बेटे का नाम अमीन तथा बेटियों का नाम खातिजा और अहीमा है

AR Rahman Songs - Surah Ar Rahman
AR Rahman Songs – Surah Ar Rahman

करियर (Career)

1992 में आई फिल्म रोजा जो तमिल और हिंदी में बनी हुयी थी उसमे इन्होने संगीत निर्देशन के रूप में काम किया फिल्म म्यूजिकल हिट हो गयी उन्हें इस फिल्म में फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा गया और यहाँ  हुआ रहमान जी युग फिर इन्होने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा इनकी जित का सिलसिला आज भी कायम है

1997 में जब देश की आजादी के 50 वर्ष पुरे होने पर ए आर रहमान ने एक एलबम बनाया जिसका नाम बन्दे मातरम था ये अलबम लोगो को बहुत पसंद आया इन्होने बॉलीवुड के दर्जनों फिल्मो में अपना संगीत दिया है जैसे- लगान, ताल,मंगल पांडे, फ़िजा, तहजीब, दिलसे, रंगीला, पुकार इत्यादि

AR Rahman Songs – Surah Ar Rahman की महत्वपूर्ण गाने

  1. 1999 में रिलीज हुयी फिल्म ताल जिसका गाना Ishq Bina जो लोगो को बहुत पसंद आया
  2. 2008 में आयी फिल्म ग़जनी जिसका गाना Kaise Mujhe को लोगो ने बहुत पसंद किया जिसे Youtube पर 24 मिलियन बार देखा गया है
  3. 1998 में शाहरूख खान की आयी फिल्म Dil Se का एक आना Chaiya Chaiya  तथा Dil Se Re भी बहुत प्रसिद्ध हुआ
  4. Jai Ho ये गाना तो इतना प्रसिद्ध हुआ की हर इंसान की जुबान पर बजने लगा था इसे 2008 में गाया गया था
  5. 1997 में आयी फिल्म Vande Mataram का एक गाना Maa Tujhe Salam भी बहुत लोकप्रिय हुआ
  6.  Roja 1992,
  7. Mustafa Mustafa 1996,
  8. Ye Jo Desh Hai Tera 2004
  9. Pya Haji Ali 2000
  10. Kahin Aag Lage 2003

AR Rahman के कुछ महत्वपूर्ण पुरस्कार

  1. तमिलनाडु सरकार ने संगीत के क्षेत्र विशेष योगदान देने के लिए वर्ष 1995 में इन्हे “क्लायीममानी” पुरस्कार से सम्मानित किया
  2. भारत सरकार द्वारा इन्हे वर्ष 2000 में पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया
  3. उत्तर प्रदेश की सरकार ने संगीत के क्षेत्र में योगदान देने के लिए वर्ष 2001 में “अवध सम्मान” से नवाजा
  4. टाइम्स पत्रिका ने इन्हे मोजार्ट ऑफ मद्रास से सम्मानित किया
  5. वर्ष 2006 में स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से सम्मानित किया गया ये अवार्ड विश्व संगीत में योगदान देने के लिए दिया गया
  6. AR Rahman जी ने 6 बार तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवार्ड अपने नाम किया है
  7. 14 बार फिल्म फेयर अवार्ड तथा 13 बार साउथ फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है
  8. 2004-05 में मध्य प्रदेश कि सरकार ने लता मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया
  9. 2001 में आयी फिल्म लगान के लिए इन्हे सर्वश्रेस्ठ संगीत निर्देशक के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया
  10. AR Rahman गोल्डन ग्लोब अवार्ड से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय है

AR Rahman की कमाई (AR Rahman Earning)

दुनिया के मसहूर गायको में AR Rahman का नाम लिया जाता है रिपोर्ट के अनुसार किसी फिल्म में म्यूजिक कम्पोज़र और सिंगर के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज करते है अगर किसी इवेंट की बात करे तो ये प्रति घंटे 2 से 3 करोड़ रुपये चार्ज करते है अगर इनकी कुल कमायी की बात करे तो ये 650 करोड़ रुपये के मालिक है 50 करोड़ रुपये के आलिशान फ्लैट, 8 करोड़ रुपये की कारे है

Rahat Fateh Ali Khan

Virat Kohli

FAQ: 

Q: AR Rahman के पिता का क्या नाम था?

Ans: राजगोपाल कुलशेखर जिन्हे आर. के. शेखर के नाम से भी जाना जाता है

Q: AR Rahman का असली नाम क्या है?

Ans: अरुणाचलम शेखर दिलीप कुमार है बाद में इन्होने इस्लाम धर्म अपनाया और अपना नाम अल्लाह रक्खा रहमान रख लिया

Q: एआर रहमान ने धर्म कब बदला?

Ans: 1989 में इन्होने पुरे परिवार के साथ इस्लाम धर्म अपना लिया

Q: ए आर रहमान को ऑस्कर अवार्ड कब दिया गया था?

Ans: वर्ष 2009 में इन्हे आस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया I

Conclusion:

नमस्कार दोस्तों sensiblenewz की तरफ से आप लोगो के लिए AR Rahman की जीवनी को प्रकाशित किया है  जिसमे मैंने इनका जीवन परिचय, करियर, महत्वपूर्ण गाने,  महत्वपूर्ण पुरस्कार तथा इनकी कमाई के बारे में बिस्तार से बताया है आशा करता लोगो को पसंद आया होगा I