नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है एक ऐसे गीतकार के बारे में जिन्होंने सूफी कव्वाली तथा गजल में भी अपने आप को अव्वल दर्जे का गीतकार साबित किया, कहा जाता है इनके परिवार में कव्वाली गाने का प्रचलन बहुत पहले से था जिन्हें हम राहत फ़तेह अली खान के नाम से जानते है

राहत फ़तेह अली खान का परिचय (Rahat Fateh Ali Khan)
राहत फ़तेह अली खान का जन्म पाकिस्तान के फैसलाबाद में सन 1974 को हुआ था इनके पिता का नाम फारुख फ़तेह अली खान था ये संगीत के बहुत बड़े सौकीन थे जब इनकी उम्र ७ साल थी तब इन्होने अपनी संगीत की शिक्षा अपने चाचा नुसरत फ़तेह अली खान से ग्रहण की

2001 में Rahat Fateh Ali Khan का पहला कव्वाली एल्बम जरी हुआ जो बहुत लोकप्रिय हुआ सन 2003 में राहत फ़तेह अली खान ने बॉलीवुड में कदम रखा तथा बॉलीवुड की फिल्म “पाप” में उन्होंने अपना पहला गाना दिया जो लोगो को काफी पसंद आया और उन्हें रातो रात एक प्रसिद्ध गीतकार बना दिया
इसके बाद राहत जी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक गाने दिए जो लोगो को बहुत पसंद आया राहत फ़तेह अली खान का एक गाना जो लोगो ने बहुत पसंद किया जिसे Youtube पर बहुत बार देखा गया
राहत फ़तेह अली खान का परिवार(Rahat Fateh Ali Khan)
Rahat Fateh Ali Khan की शादी 2001 में निदा खान से हुयी इनका एक बेटा भी हुआ जिसका नाम शजमान खान
राहत फ़तेह अली खान ने सन 2001 में निदा से निकाह किया और तब से उन्ही के साथ रहते है हालाकि बाद में यह पता चला की फलक नाम की माडल उन्सेहोंने दूसरी शादी कर ली पर राहत फ़तेह अली खान ने एस अफवाह को ख़ारिज कर दिया
राहत फ़तेह अली खान की कमाई
Rahat Fateh Ali Khan वैसे तो एक महंगे गायक है भारत में ओ एक गाना गाने के 20लाख रुपये चार्ज करते है बॉलीवुड के सबसे महंगे सिंगरो में इनका नाम आता है राहत फ़तेह अली खान जी तक़रीबन 28 मिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक है जो भारतीय रुपये में 2,328,023,600.00 रूपए होते है
राहत फ़तेह अली खान को विदेशी मुद्रा की हेरा फेरी करने का भी आरोप लगा है जब वह साल २०११ में दिल्ली के इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एअरपोर्ट पर 1.25 लाख डॉलर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया जबकि डीआईआर के मुताबिक यह मुद्रा अनुमति की सीमा से काफी अधिक थी
Conclusion
दोस्तों हम आपको इस ब्लॉग में RahatFateh Ali Khan के बारे में जानकारी देने की कोशिश कर रहे थे उम्मीद करते है आप लोगो को अच्छा लगा होगा मैंने अपना अनुभव आप लोगो को साझा किया
इसे भी जाने:
FAQ:
Q: Rahat Fateh Ali Khan का जन्म कब हुआ ?
A: सन 1974 को पाकिस्तान के फैसलाबाद में हुआ
Q: Rahat Fateh Ali Khan अभी कहा रहते है?
A: फैसलाबाद पाकिस्तान में
Q: नुसरत फ़तेह अली खान ने कितने गाने गए है ?
A:तक़रीबन 124 अलबम, जिसके वजह से इनका नाम गिनीज बुक में दर्ज किया गया है
2 thoughts on “Rahat Fateh Ali Khan- Rahat Fateh Ali Khan Zaroori Tha”